प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेल भरो आन्‍दोलन आज


प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेल भरो आन्‍दोलन आज

मुरैना 16 जनवरी । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी को मुरैना जिला में प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता और मंत्रियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्‍टाचार, बिजली, पानी, सड़क व खाद, सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं, डम्‍पर घोटाले में मुख्‍यमंत्री के दोषी होने को लेकर जेल भरो आन्‍दोलन किया जायेगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रचार मंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सदभावना प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्‍ता श्री के.डी. डण्‍डोतिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कल 17 जनवरी को पूरे मुरैना जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार एवं अंधेरगर्दी के खिलाफ आन्‍दोलन करेंगें व नागरिकों एवं किसानों को मूलभूत सुविधायें उपलब्‍ध कराने में विफल रहने आैर साम्‍प्रदायिकता फैलाये जाने पर भाजपा मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे की मांग कर जेल भरो आन्‍दोलन करेंगें । जिसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफतारीयां दी जायेंगीं ।   

 

संभागायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया


संभागायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया

मुरैना 16 जनवरी 2008// संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आज जौरा जनपद के ग्राम सुमावली और जरैना का भ्रमण कर वहां संचालित विकास योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया उन्होंने स्कूल और आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से रू बरू हो कर उनकी कटिनाइयां समस्यायें जानी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल, एसडीएम जौराश्री आर.पी.एस. जादौन भ्रमण के दौरान साथ थे

       संभागायुक्त ने सुमावली के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर के वारे में पूछताछ की और अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का अवलोकन कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए । उन्होंने मध्यान्ह भोजन के लिए दुर्गास्व सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, द्वाराबनाये जा रहे भोजन को परखा । उन्होंने विद्यालय मेंदर्ज 180 विद्यार्थियों में से 90 की उपस्थित पर आश्चर्य व्यक्त किया और शाला में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों पर विशेष जोर दिया । उन्होंने बालक माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 के विद्यार्थियों से अंग्रेजी, विज्ञान के प्रश्न और गणित के सबालों को हल कराया ।

       संभागायुक्त ने ग्रामीणो से रूबरू होकर राशन व मिट्टी के तेल के वितरण तथा पानी बिजली की आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने नामांतरण, बंटवाराऔर सीमांकन के प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की । ग्रामीण वल्लू द्वारा सर्दी से निजात पाने के लिए कम्बल की मांग कोकमिश्नर ने सह्दयता से लिया और उनके निर्देश पर तहसीलदार द्वारा बाजार से तत्काल खरीद कर वल्लू को कम्बल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने ग्रामजरैना में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षणकिया और बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जा रहे पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली ।

संभागायुक्त द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा दो सीईओ जनपद के विरूध्द कार्रवाई


संभागायुक्त द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा दो सीईओ जनपद के विरूध्द कार्रवाई

मुरैना 16 जनवरी 2008// संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने आज यहां चम्बल भवन में मुरैना जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति के लिए दोषी दो जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए बैठक में विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकास एवं निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

    संभागायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिन खराब ट्रांसफार्मरों के लिए 10 प्रतिशत राशि जमा कराई जा चुकी है,उन्हें 7 दिन के भीतर बदलने की कार्रवाई के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि विजली के लंबित देयकों का भुगतान करा कर बंद नल-जल योजनाओं को अविलम्ब चलू कराया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं भी पीने के पानी की कोई समस्या न हो ।उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर टूटे हुए तारों को बदलवाने और कम वोल्टेज की समस्या के निदान के तत्काल उपाय करें । उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पास पुरानी नल- जल योजनाओं की आवश्यक मरम्मत कराकर योजना को चालू कराने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है । बिजली के बकाया बिलों का भुगतान कराकर इस योजना का लाभ उठाया जाये ।

    सांसद और विधायक निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने काम की धीमी प्रगति पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया और समस्त पुराने कार्यों को मार्च अंत तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराने की सुनिश्चितता पर जोर दिया । उन्होंने कार्यों की असंतोष जनक प्रगति के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह श्री वावूराम जाटव की तीन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता की दो वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर संचालित कार्यों की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करें और अपने स्तर पर कार्यों की नियमित समीक्षा करें । उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे जिला योजना अधिकारी के यहांसे जारी राशि के उपयोग की जांच ऑडीटर को भेजकर करायें और मुरैना जनपद द्वारा प्रथम किश्त की राशि  के उपयोग के बिना दूसरी किश्त की मांग की जांच भी करायें । उन्होने कहा कि परख कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारियों द्वारा संकलित जानकारी का सीईओ जनपद सत्यापन करें और एस.डी.एम. इसका नियमित परीक्षण करें । साथही प्रत्येक तीन माह में विधायक की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की नियमित समीक्षा का सिलसिला निरंतर जारी रहे ।

 

मुरैना के नेत्र यज्ञ में 5372 लोगों को नई रोशनी मिली


मुरैना के नेत्र यज्ञ में 5372 लोगों को नई रोशनी मिली

कमिश्नर ने सराहा कलेक्टर की पहल और ट्रस्ट के सेवा कार्यों को

मुरैना 16 जनवरी 2008// स्थानीय पंचायती धर्मशाला में श्री सद्गुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट (गुजरात) और जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में गत 15 दिसम्बरसे आयोजित नेत्र यज्ञका समापन समारोह आज संभागायुक्त डा. कोमल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं श्री हरिचरण दास जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाशत्रिपाठी संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा. एच.एस. शर्मा, सद्गुरू परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दाना भाई डांगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकासदुबे तथा जिला अंधत्व निवारण समिति के सचिव डा. डी.के. ओमरे, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे उल्लेखित है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 15 दिसम्बर को उद्धाटित इस नेत्र यज्ञ में 5372 लोगों के लैंस प्रत्यारोपण कर नई रोशनी प्रदान की गई

     संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने कहाकि नेत्र दान सब से पुनीत कार्य है और इस कार्य में लगी संस्थायें बधाई की पात्र हैं । उन्होंने दूसरे राज्य सेयहां नेत्रदान के इस पुनीत सेवा कार्य के लिए आये सद्गुरू परिवार ट्रस्ट के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होंने शिविर में शत- प्रतिशत सफल ओपरेशन करने के लिए चिकित्सकों को भी बधाई दी और मरीजों से भी आंखों की देखभाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि नेत्ररोगियों के जीवन में नई रोशनी लाने की कलेक्टर की यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है । उन्होंने कहाकि शासन की मंशा है कि सभी शिक्षिता स्वावलम्बी और स्वस्थ रहें । उन्होने जिला प्रशासन की ओर से सात लाख रूपये का चैक और रामजानकी दरवार की प्रतिमा ट्रस्ट के अध्यक्ष को प्रदाय की ।

     कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिले को मोतियां बिंद से मुक्ति दिलाने के लिए सद्गुरू परिवार ट्रस्ट द्वारा  15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में लक्ष्य से अधिक लेंस प्रत्यारोपण कर जो कीर्तिमान रचा है वह सराहनीय और अनुकरणीय है । उन्होंने शिविर आयोजन में दिए गये सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र ऑपरेशन थियेटर में नई व्यवस्था कर 8 टेबिलों पर एक साथ ऑपरेशन की व्यवस्था की गई थी ।

     अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में श्री हरिचरण दास जी महाराज ने कहा कि मानव की नेत्र ज्योति विधाता की अमूल्य धरोहर है । नेत्र ज्योति जाने से एक तरह से संसार नष्ट हो जाता है और जीवन में घनघोर अंधेरा छा जाता है । ट्रस्ट ने मानव के जीवन के इस अंधेरे को दूर करने का संकल्प लिया है । उन्होंने कमिश्नर, कलेक्टर को स्मृति चिन्ह,शॉल और गुरू श्री रणछोर दास जी का चित्र भेंट कर अपना शुभाशीष प्रदान किया ।

     ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दानाभाई डांगर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आयोजित 17 शिविरों में 14 हजार ओपरेशन किये जाचु के हैं । इस शिविर में 5372 ओपरेशन कर प्रदेशमेंएक नये इतिहास की रचना की गई है । उन्होंने कहा कि आज प्रदत्त सात लाख रूपये की राशि को ट्रस्ट के उपयोग में न लेते हुए सेवा कार्य में लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि इस शिविर में मरीजों को लाने व लेजाने के लिए दो मिनी बस और तीन टाटा सूमो बाहनों के साथ ही मरीजों के ठहरने, चाय नाश्ता और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी ।

     संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा. एच.एस.शर्मा ने कहा कि एक माह तक सभी प्रकार की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए यह केम्प भविष्य में एक आदर्श केम्पके रूप में जाना जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में इतना विशाल शिविर शायद पहला ही है ।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बिकास दुवे ने कहा कि इस शिविर में हुए 5372 लेंस प्रत्यारोपण प्रदेश में अभी तक हुए शिविरों में ऑपरेशन की सर्वाधिक संख्या है ।

     प्रारंभ में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री ईश्वर भाई खख्खर ने ट्रस्ट का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । समापन समारोह का शुभारंभ हनुमान चालीसा के सामूहिक गायन से हुआ । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव श्री महेन्द्र भाई दत्तानी ने किया ।

 

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर


सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

मुरैना 15 जनवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत भैंसोरा और जनपद पंचायत पहाडगढ़ की ग्राम पंचायत बदरपुरा में पंचायत कर्मी (सचिव) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु सरपंचों को अंतिम अवसर दिया है ।

       ज्ञात हो कि पंचायत कर्मी की नियुक्ति के अधिकार राज्य शासन द्वारा सरपंचों को प्रदाय किये गये हैं सरपंच द्वारा उक्त पंचायतों में रिक्त पद की पूर्ति नहीं किये जाने के कारण पंचायतों के कार्यों में व्यवधान हो रहा है .प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (1) के तहत सरपंचों को पंचायत कर्मी की 30 दिवस के भीतर नियुक्ति करने हेतु अंतिम अवसर  दिया गया है निर्धारित समय सीमा में रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने पर .प्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (2) के अंतर्गत पद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियाँ संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपने की कार्रवाई की जायेगी

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का दौरा कार्यक्रम


पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का दौरा कार्यक्रम

मुरैना 15 जनवरी 2008// प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 16 जनवरी को प्रात: 3.45 बजे हवीवगंज एक्सप्रेस द्वारा मुरैना आकर कर विश्राम करेंगे । श्री सिंह प्रात: 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत दोपहर 1.20 बजे मंगला एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

लेंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन आज


लेंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन आज

मुरैना 15 जनवरी 2008/ श्री सद्गुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट (गुजरात) एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 18 वें नेत्र यज्ञ का समापन कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित किया गया है । पंचायती धर्मशाला मुरैना में आयोजित इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त डा. कोमल सिंह रहेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और महा मण्डलेश्वर श्री हरिचरण दास जी महाराज उपस्थित रहेंगे ।

       ज्ञात हो कि जिले को मोतिया विन्द रोग से मुक्ति दिलाने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर पंचायती धर्मशाला में 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक सद्गुरू परिवार ट्स्ट द्वारा वृहद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रख्यात नेत्र सर्जनों द्वारा 5300 नेत्र रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में उजाला लाया गया ।

       सद्गुरू परिवार ट्रस्ट के प्रमुख श्री दाना भाई डांगर के अनुसार ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आयोजित 17 शिविरों में 14 हजार से अधिक मोतिया बिन्द के ओपरेशन किये जा चुके हैं मुरैना में वर्ष 1961 में 3036 और 2005 में 3065 लैंस प्रत्यारोपण किये गये मुरैना में आयोजित ट्रस्ट के अठारहवें शिविर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए सवा पांच हजार से अधिक रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण कर लाभान्वित किया

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना जनपद पंचायतों को 62 लाख 97 हजार रूपये आंवटित


सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

जनपद पंचायतों को 62 लाख 97 हजार रूपये आंवटित

मुरैना 15 जनवरी 2008// सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को द्वितीय किश्त के रूप में 157 लाख 43 हजार रूपये का केन्द्रांश और 52 लाख 48 हजार रूपये का राज्यांश कुल 209 लाख 91 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है योजना की गाईड लाइन के अनुसार जनपद पंचायतों को जन संख्या के आधार पर 30 प्रतिशत राशि चिन्हांकित की जाकर 62 लाख 97 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार अनुसूचित जाति, जन जाति हेतु 14 लाख 15 हजार रूपये, अल्प संख्यक हेतु 9 लाख 43 हजार रूपये तथा परिसम्पतियों हेतु 39 लाख 39 हजार 300 रूपये कुल 62 लाख 97 हजार 300 रूपये की राशि आवंटित की गई है ।

       जनपद पंचायत पोरसा को 8 लाख 40 हजार 600 रूपये, अम्बाह को 9 लाख 30 हजार रूपये, मुरैना को 15 लाख 21 हजार रूपये, जौरा को 9 लाख 42 हजार रूपये, पहाडगढ़ को 6 लाख 78 हजार 700 रूपये, कैलारस को 6 लाख 81 हजार 400 रूपये और सबलगढ़ जनपद को 7 लाख 03 हजार 600 रूपये की राशि आवंटित की गई है ।

 

परख की जानकारी का सत्यापन अन्त्योदय समितियां करेंगी


परख की जानकारी का सत्यापन अन्त्योदय समितियां करेंगी

मुरैना 15 जनवरी 2008 // राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही सुविधाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परख कार्यक्रम के तहत संकलित जानकारी के सत्यापन और अनुश्रवण हेतु दीनदयाल अन्त्योदय समितियों को अधिकृत किया गया है

       ज्ञात हो कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं के संधारण एवं प्रबंधन में सहायता पहुंचाने के लिए परख कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत नियुक्त नोडल अधिकारी गांवों में निश्चित तिथि में भ्रमण करते हुए जानकारी संकलित करते हैं। शासन की मंशा के अनुरूप अब इस जानकारी के सत्यापन और अनुश्रवण की कार्रवाई दीनदयाल अन्त्योदय समितियों के माध्यम से कराई जायेगी । शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समितियों को परख कार्यक्रम के तहत संकलित जानकारी का सत्यापन करने तथा जनपद और जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति को संकलित जानकारी का सत्यापन और अनुश्रवण करने के अधिकार दिए गए हैं ।

 

नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया


नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया

रूकी हुयी नहर जिला प्रशासन ने खुलवाई

मुरैना 15 जनवरी 2008// जिले की मुरैना जनपद के ग्राम सिकरौदा और अजीतपुरा की पुलिया के नीचे कतिपय ग्रामीणों द्वारा पटे लगाकर अम्बाह शाखा नहर के पानी को रोक लिया गया था इससे नहर का पानी आगे के ग्रामों में नहीं पहुंच पा रहा था और नहर में पानी बढ़ने की स्थिति में इस रोक के कारण नहर के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका थी

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर आज एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल और तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंच कर नहर के पानी को रोकने के लिए बनाये गये अवरोधक को हटवाया इस रोक के हट जाने से अब नहर का पानी आगे के ग्रामों में पहुंचने लगेगा