मुरैना जिला अभिभाषक संघ का निर्वा चन संपन्न , हरी सिंह सिकरवार फिर बन े अध्यक्ष, नई कार्यकारणी गठित
नवम्बर 23, 2011 at 6:23 अपराह्न (Articles & Papers)
कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मनोज प ाल सिंह ने दिया लोकायुक्त को म.प्र . के खनिज घोटाले पर शिकायती शपथ पत् र, मामला दर्ज करने की मांग
नवम्बर 12, 2011 at 10:37 अपराह्न (Articles & Papers)
विशेष प्रतिनिधि, भोपाल जिला पंचायत मुरैना के सदस्य तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मनोज पाल सिंह ने लोकायुक्त में शपथ पत्र प्रस्तुत कर जबलपुर जिले की सीहोरा तहसील के ग्राम झींटी में मंत्रियों तथा अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 600 करोड़ रुपए के अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल की ओर से इस मामले को न्यायालय भी ले जाया गया है और कांग्रेस नेताओं ने श्यामला हिल्स थाने जाकर इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने कांग्रेस को सूचित किया है कि यह पुलिस के अहस्तक्षेप योग्य मामला है। मनोज पाल सिंह ने लोकायुक्त को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्राम झींटी में जिन चार कंपनियों मेसर्स पेसिफिक एक्सपोर्ट कंपनी कटनी, नरसिंह माइंस कटनी, मायाराम सिंह ग्वालियर और निवेदन भारद्वाज को खनिज का दोहन करने के लिए लौह अयस्क की खदानें स्वीकृत की गई, उसमें नियमों का पालन नहीं किया गया और आंख मूंद कर कार्यवाही की गई। इसके बाद अवैध उत्खनन की शिकायत सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक आरिफ अकील तथा उपनेता प्रतिपक्ष विधानसभा चौधरी राकेश सिंह द्वारा की गई। इन शिकायतों की जांच के लिए एसके मंडल कार्यपालक संचालक के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया, जिसने जांच में शिकायत सही पाई गई। मौके पर अवैध उत्खनन तथा आदिवासियों की जमीन का उपयोग होना जांच दल द्वारा प्रमाणित किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पट्टा अवैधानिक तरीके से देने, अवैध उत्खनन प्रमाणित होने तथा इसमें अधिकारियों की सांठगांठ साबित होने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मनोज पाल सिंह ने लोकायुक्त से दस्तावेजों का अवलोकन कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं अवैध कृत्यों के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्कूलों में सुनाया गया प्रधानमंत्री का पत्र भोपाल। प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का पत्र सुनाया गया। शिक्षा के हक नाम से जारी पत्र में बच्चों को शिक्षा के अधिकार के संबंध में बताया गया है। पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार कानून बन चुका है। शिक्षा पाने का सभी बच्चों का कानूनी अधिकार है।
उ.प्र. चुनाव के पहले हो सकता है चम् बल प्रदेश का गठन : चौबे
नवम्बर 11, 2011 at 10:19 अपराह्न (Articles & Papers)
यशोदिया बाई को मुख्यमंत्री ने वित रित किया 50 हजार का चेक
नवम्बर 11, 2011 at 10:18 अपराह्न (Articles & Papers)
सड़कों के निर्माण एवं रख रखाव में र ाशि बाधा नहीं बनेगी-मुख्यमंत्री श ्री सिंह
नवम्बर 11, 2011 at 10:18 अपराह्न (Articles & Papers)
मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से जैतहर ी में महाविद्यालय तथा परसवार में हाई स्कूल संचालन की घोषणा की
नवम्बर 11, 2011 at 10:17 अपराह्न (Articles & Papers)
मुख्यमंत्री ने किया अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील मुख्यालय में विभिन ्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण
नवम्बर 11, 2011 at 10:15 अपराह्न (Articles & Papers)
पांच खदानों की लीज निरस्त करने से ‘ अवैध खनन का पाप’ नहीं धुलेगा
नवम्बर 11, 2011 at 10:13 अपराह्न (Articles & Papers)
प्रदेश की समूची स्वास्थ्य व्यवस् था हुई सरकार के नियंत्रण के बाहर
नवम्बर 11, 2011 at 10:12 अपराह्न (Articles & Papers)
ग्वालियर में प्रभात झा की शह पर भा जपाइयों ने की कांग्रेसियों के साथ मारपीट
नवम्बर 11, 2011 at 10:11 अपराह्न (Articles & Papers)