Islaami Tantra इस्लामी तंत्र व नक्श सुलेमानी
जून 21, 2016 at 10:53 पूर्वाह्न (Articles & Papers, Astrology, आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी, ई कॉमर्स, ई व्यापार, ऑन लाइन शॉपिंग, करक चतुर्थी, करवा चौथ, कार्तिक स्नान, खाना खजाना, ग्वालियर समाचार, घर/गृहस्थी/परिवार, चन्द्र वंश क्षत्रिय, चन्द्रवंश, चम्बल, जबलपुर समाचार, ज्योतिष, ज्योतिष सामग्री, ज्योतिष साहित्य, डोमेन रजिस्ट्रेशन, तंत्र मंत्र यंत्र सामग्री, तंत्र मंत्र यंत्र साहित्य, तंत्र साधनायें, तोमर राजपूत, तोमर राजवंश, पूजा पाठ संबंधी सामग्री, प्रेस, प्रेस क्लब, फिल्म, बच्चों का कोना, ब्यूरोचीफ, भिण्ड, मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश समाचार, महिलाओं के लिये, मुरैना, मुरैना समाचार, मैरिज ब्यूरो, राष्ट्रीय/अन्तर्र, रोजगार/कैरियर, लेख/आलेख/फीचर्स, लेख/आलेख/फीचर्स, वधू चाहिये, वर चाहिये, विवाह, वेब होस्टिंग, वेबसाइट रजिस्ट्रेशन, व्यंग्य, व्रत उपवास का महत्व, व्रत एवं उपवास, व्रत व उपवास के नियम प्रक्रिया, शादी, संवाददाता, समाचार, सिक्योर्ड सर्टीफिकेट, सीहोर समाचार, हास्य, Blogroll, CHAMBAL, Chandra Vansh, Film, HINDI, MADHYA PRADESH, MORENA, NEWS, PATRIKA, Press, Press Club, Tomar, Tomar Kshatriya, Tomar Rajput, Uncategorized)
Tags: 52 शक्तिपीठ, anna, Arun Yadav, Astrology, अनंग पाल सिंह तोमर, आप, आम आदमी पार्टी, आवश्यकता है, ई कॉमर्स, ई व्यापार, ऑन लाइन क्रय विक्रय केन्द्र, ऑन लाइन क्रया विक्रय, ऑन लाइन शॉपिंग, करवा चौथ, कांग्रेस, कामाख्या, कार्तिक स्नान, कियोस्क, किसान, कुलदेवी, केजरीवाल, कौशकी, कौशिकी, क्षत्रिय, खरीद बिक्री, ग्वालियर टाइम्स, चालीसा, चिलाय भवानी, चिलाय माता, चिल्हासन देवी, चील्हासन देवी, जंजीरा, जट, जाट, जाट रे जाट, ज्योतिष, डकैती, तोमर, तोमर राजवंश की कुंलदेवी, दिल्ली योगेश्वरी योगमाता, दिल्लीपति, दीपावली, नगर निगम, नगर निगम मुरैना, नरेन्द्र सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'', पत्नी, पांडवों की कुलदेवी, पांडवों के वंशज, पाडव, प्रजातंत्र, बलात्कार, ब्यूरो चीफ चाहिये, ब्रह्मचारिणी, ब्राह्मण, भाजपा, भारत, भारत सरकार, भैरव, महा काली, महाकाली, महाभारत सम्राट, मैरिज ब्यूरो, मोबाइल फोन क्रय विक्रय केन्द्र, योगनिद्रा, योगमाता, योगमाया, योगेश्वरी, रक्षा स्तोत्र, राजपूत, राजवंश, राहुल गांधी, लूट, लोकतंत्र, वधू चाहिये, वर चाहिये, विंध्य वासिनी, विवाह, व्रत उपवास के नियम, व्रत एवं उपवास, शिवराज सिंह चौहान, शादी, संवाददाता चाहिये, संसद, समाचार, सी डेक, सीहोर, सोलह दूनी आठ, हरसिद्धि देवी, होली, Baaghi, baba, bhrashtachar, CHAMBAL, Chilay Bhawani, Chilhasan Devi, Congress, corruption, Democracy, Dwapar Age. Maha Bharat, Dwapar Time, E Commerce, E Vyaapar, Gwalior Times, Holi, India, Kiosk, Kuldevi, M.P. Congress, Maadho Singh, Maha Kaali, Nagar Nigam, Nagar Nigam Morena, News, on Line Shopping, Press Club, Rahul Gandhi, ramdev, RG, Sale & Purchase, Shri Krishna, Yogeshwari, Yogmaaya, Yogmaya, Yognidra
भारत ( फिल्म भाग -2 ) प्रोमो ट्रेलर
जून 16, 2016 at 9:40 पूर्वाह्न (Articles & Papers, Astrology, आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी, ई कॉमर्स, ई व्यापार, ऑन लाइन शॉपिंग, करक चतुर्थी, करवा चौथ, कार्तिक स्नान, खाना खजाना, ग्वालियर समाचार, घर/गृहस्थी/परिवार, चन्द्र वंश क्षत्रिय, चन्द्रवंश, चम्बल, जबलपुर समाचार, ज्योतिष, ज्योतिष सामग्री, ज्योतिष साहित्य, डोमेन रजिस्ट्रेशन, तंत्र मंत्र यंत्र सामग्री, तंत्र मंत्र यंत्र साहित्य, तंत्र साधनायें, तोमर राजपूत, तोमर राजवंश, पूजा पाठ संबंधी सामग्री, प्रेस, प्रेस क्लब, फिल्म, बच्चों का कोना, ब्यूरोचीफ, भिण्ड, मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश समाचार, महिलाओं के लिये, मुरैना, मुरैना समाचार, मैरिज ब्यूरो, राष्ट्रीय/अन्तर्र, रोजगार/कैरियर, लेख/आलेख/फीचर्स, लेख/आलेख/फीचर्स, वधू चाहिये, वर चाहिये, विवाह, वेब होस्टिंग, वेबसाइट रजिस्ट्रेशन, व्यंग्य, व्रत उपवास का महत्व, व्रत एवं उपवास, व्रत व उपवास के नियम प्रक्रिया, शादी, संवाददाता, समाचार, सिक्योर्ड सर्टीफिकेट, सीहोर समाचार, हास्य, Blogroll, CHAMBAL, Chandra Vansh, Film, HINDI, MADHYA PRADESH, MORENA, NEWS, PATRIKA, Press, Press Club, Tomar, Tomar Kshatriya, Tomar Rajput, Uncategorized)
Tags: anna, Arun Yadav, Astrology, अनंग पाल सिंह तोमर, आप, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, केजरीवाल, क्षत्रिय, ज्योतिष, तोमर, दिल्लीपति, नगर निगम, नगर निगम मुरैना, पांडवों के वंशज, पाडव, प्रजातंत्र, भाजपा, भारत, महाभारत सम्राट, राजपूत, राजवंश, राहुल गांधी, लोकतंत्र, शिवराज सिंह चौहान, समाचार, baba, bhrashtachar, Congress, corruption, Democracy, Dwapar Age. Maha Bharat, Dwapar Time, India, M.P. Congress, Nagar Nigam Morena, News, Press Club, Rahul Gandhi, ramdev, RG, Shri Krishna
Film – Yogeshwari ( Part- 2) फिल्म योगेश्वरी ( भाग – 2)
जून 13, 2016 at 5:37 पूर्वाह्न (Articles & Papers, Astrology, आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी, ई कॉमर्स, ई व्यापार, ऑन लाइन शॉपिंग, करक चतुर्थी, करवा चौथ, कार्तिक स्नान, खाना खजाना, ग्वालियर समाचार, घर/गृहस्थी/परिवार, चन्द्र वंश क्षत्रिय, चन्द्रवंश, चम्बल, जबलपुर समाचार, ज्योतिष, ज्योतिष सामग्री, ज्योतिष साहित्य, डोमेन रजिस्ट्रेशन, तंत्र मंत्र यंत्र सामग्री, तंत्र मंत्र यंत्र साहित्य, तंत्र साधनायें, तोमर राजपूत, तोमर राजवंश, पूजा पाठ संबंधी सामग्री, प्रेस, प्रेस क्लब, फिल्म, बच्चों का कोना, ब्यूरोचीफ, भिण्ड, मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश समाचार, महिलाओं के लिये, मुरैना, मुरैना समाचार, मैरिज ब्यूरो, राष्ट्रीय/अन्तर्र, रोजगार/कैरियर, लेख/आलेख/फीचर्स, लेख/आलेख/फीचर्स, वधू चाहिये, वर चाहिये, विवाह, वेब होस्टिंग, वेबसाइट रजिस्ट्रेशन, व्यंग्य, व्रत उपवास का महत्व, व्रत एवं उपवास, व्रत व उपवास के नियम प्रक्रिया, शादी, संवाददाता, समाचार, सिक्योर्ड सर्टीफिकेट, सीहोर समाचार, हास्य, Blogroll, CHAMBAL, Chandra Vansh, Film, HINDI, MADHYA PRADESH, MORENA, NEWS, PATRIKA, Press, Press Club, Tomar, Tomar Kshatriya, Tomar Rajput, Uncategorized)
Tags: anna, Arun Yadav, अनंग पाल सिंह तोमर, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, केजरीवाल, क्षत्रिय, तोमर, दिल्लीपति, नगर निगम मुरैना, पांडवों के वंशज, भाजपा, भारत, राजपूत, राजवंश, समाचार, baba, bhrashtachar, Congress, corruption, Democracy, Dwapar Age. Maha Bharat, Dwapar Time, India, M.P. Congress, Nagar Nigam, Nagar Nigam Morena, ramdev, Shri Krishna
स्त्री पुरूष सम्बन्ध व गुण मिलान , ऋणात्मक व धनात्मक ऊर्जायें एवं कुंडिलिनी का शक्ति प्रवाह
जून 13, 2016 at 5:20 पूर्वाह्न (Articles & Papers, Astrology, आज 58 और कल 55 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी, ई कॉमर्स, ई व्यापार, ऑन लाइन शॉपिंग, करक चतुर्थी, करवा चौथ, कार्तिक स्नान, खाना खजाना, ग्वालियर समाचार, घर/गृहस्थी/परिवार, चन्द्र वंश क्षत्रिय, चन्द्रवंश, चम्बल, जबलपुर समाचार, ज्योतिष, ज्योतिष सामग्री, ज्योतिष साहित्य, डोमेन रजिस्ट्रेशन, तंत्र मंत्र यंत्र सामग्री, तंत्र मंत्र यंत्र साहित्य, तंत्र साधनायें, तोमर राजपूत, तोमर राजवंश, पूजा पाठ संबंधी सामग्री, प्रेस, प्रेस क्लब, फिल्म, बच्चों का कोना, ब्यूरोचीफ, भिण्ड, मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश समाचार, महिलाओं के लिये, मुरैना, मुरैना समाचार, मैरिज ब्यूरो, राष्ट्रीय/अन्तर्र, रोजगार/कैरियर, लेख/आलेख/फीचर्स, लेख/आलेख/फीचर्स, वधू चाहिये, वर चाहिये, विवाह, वेब होस्टिंग, वेबसाइट रजिस्ट्रेशन, व्यंग्य, व्रत उपवास का महत्व, व्रत एवं उपवास, व्रत व उपवास के नियम प्रक्रिया, शादी, संवाददाता, समाचार, सिक्योर्ड सर्टीफिकेट, सीहोर समाचार, हास्य, Blogroll, CHAMBAL, Chandra Vansh, Film, HINDI, MADHYA PRADESH, MORENA, NEWS, PATRIKA, Press, Press Club, Tomar, Tomar Kshatriya, Tomar Rajput, Uncategorized)
Tags: anna, Arun Yadav, अनंग पाल सिंह तोमर, आप, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, केजरीवाल, क्षत्रिय, ज्योतिष, तोमर, दिल्लीपति, नगर निगम, नगर निगम मुरैना, पांडवों के वंशज, पाडव, प्रजातंत्र, भाजपा, भारत, राजपूत, राजवंश, राहुल गांधी, लोकतंत्र, शिवराज सिंह चौहान, संसद, समाचार, baba, bhrashtachar, Congress, corruption, Democracy, Dwapar Age. Maha Bharat, Dwapar Time, India, M.P. Congress, Nagar Nigam, Nagar Nigam Morena, News, Press Club, Rahul Gandhi, ramdev, RG, Shri Krishna
स्त्री पुरूष सम्बन्ध व गुण मिलान , ऋणात्मक व धनात्मक ऊर्जायें एवं कुंडिलिनी का शक्ति प्रवाह
– नरेन्द्र सिंह तोमर ”आनन्द”
मनुष्य मात्र में या प्राणी मात्र में जिनमें से उन्हें छोड़कर जो कि उभयलिंगी होते हैं जैसे केंचुआ, या अमीबा , पैरामीशियम या अन्य , शेष बाकी सभी में मातृ शक्ति और पितृ शक्ति , तथा तीनों गुण सतो गुण , रजो गुण, तमो गुण मौजूद रहते हैं , प्रत्येक प्राणी मात्र में इन गुणों की यह मात्रा का अनुपात घटा या बढ़ा हुआ रहता है और यह भी कि यह सदैव घटता बढ़ता रहता है , जो हर मनुष्य के आचरण व व्यवहार का निर्धारण व नियंत्रण कर उसके व्यक्तित्व व गुणों के साथ उसके प्रभा मंडल का निर्माण करता है , वैसे सभी प्राणी या सारे मनुष्य भौतिक देह आधार पर एक जैसे ही नजर आते हैं , लेकिन केवल इन गुणों के अनुपात घटते बढ़ने से उनके स्वभाव , आचरण, व्यवहार व कर्म निर्धारित होकर उनके स्वरूप व व्यक्तित्व का निर्माण होता है ।
बेशक यही ध्रुव सत्य है कि जिस पुरूष में जिस अनुपात में पौरूषीय गुण शक्ति तथा सत , रज या तम गुण की जितनी मात्रा होगी , उसके ठीक एकदम विपरीत कम या ज्यादा गुण शक्ति वाली स्त्री स्वत: ही उसकी ओर आकर्षित व सम्मोहित होकर अनजाने ही उसकी चाहने वाली होगी , यह चाहना किसी भी रूप में या किसी भी हद तक हो सकता है । लोग इसे सभ्यतावश अनेक नाम दे देते हैं ” पसन्द” करना से लेकर बहिन, पत्नी, मेहबूबा, प्रेमिका, या अन्य दीगर किसी प्रकार का अनजान या मित्रता मात्र का गहरा रिश्ता कुछ भी हो किन्तु उनमें स्वाभाविक परस्पर एक अंदरूनी प्रीति व लगाव एवं खिंचाव बना रहेगा ।
मसलन उदाहरण के रूप में यह संभव है कि जिस पुरूष में पौरूषत्व ज्यादा हो , और इसके विपरीत किसी स्त्री में स्त्रीत्व ज्यादा हो तो उनमें स्वाभाविक ही सम्मोहन व आकर्षण हो जायेगा , इसी प्रकार स्त्रीत्व गुणों से संपन्न पुरूष के प्रति पुरूष गुण से संपन्न नारी के बीच स्वाभाविक सम्मोहन , आकर्षण व प्रीति होगी ।
अक्सर जहॉं समलिंगी सम्बन्ध या विवाह होते हैं , वहॉं इन्हीं गुणों व स्वरूपों का करिश्माई कमाल होता है , भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर स्वरूप या श्री कृष्ण का या अर्जुन का स्त्रीवेश धारण करना इसे निरूपित व परिभाषित कर इसकी विस्तृत व्याख्या करता है ।
एक नपुंसक लिंग या उभयलिंगी यदि कोई प्राणी शुरूआत में या जन्म से न हो लेकिन वह यदि कुंआरा रहने या ब्रह्मचर्य का व्रत धारण कर ले या समलिंगी सम्बन्ध कर ले या समलिंगीं विवाह कर ले तो , स्त्री पुरूष संबंधों से या तंत्र में भैरवी शक्ति या भैरवी चक्र जागरण के बाद सहस्त्राधार तक कुंडिलिनी शक्ति को ले जाकर ” ऊँ” की प्राप्ति का मार्ग पूरी तरह बदल जाता है और फिर ऐसे मनुष्य के अंदर स्वयं ही दोनों शक्तियां यदि भैरव एवं भैरवी पैदा हो जायें तो ही वह साधना के अंतिम चक्र तक जाकर समाधि अवस्था तक पहुँच पायेगा , अन्यथा विनष्ट होकर उसकी सारी शक्ति ऋणात्मक होकर ऊर्ध्व गति प्रवाह के बजाय अधोगति प्रवाह में होने लगेगी और वह निम्नमनतर गति व ऋणात्मक होता जायेगा , आसुरी तत्व बढ़ते जायेंगें अंतत: अंतिम गति में उसका स्वरूप एवं अगली जन्म निम्न या क्षुद्र या किसी अन्य नीच योनि में होगा और उसे बेशक मनुष्य योनि में पुनर्जन्म लेना संभव नहीं होगा ।
स्त्री पुरूष चाहे वह दांपत्य जीवन में पति पत्नी हों , या प्रेमी प्रेमिका हों , मेहबूब व मेहबूबा हों या लिव इन रिलेशन में हों , उन्हें परस्पर ऊर्जायमान व तेजस्वी होने का अनुभव व अहसास यदि हो अर्थात सकारात्मक या धनात्मक ऊर्जा प्रवाह व समृद्धि , चेतना की परस्पर अनुभूति हो तो ही संबंध या रिश्ता जारी रखना चाहिये , अन्यथा इसके विपरीत यदि किसी भी प्रकार से पारस्परिक संबंधों से ऋणात्मकता या अधोगति या तनाव या चिन्ता या विकारग्रस्तता या खेद या ऋणत्मक ऊर्जा प्रवाह या समृद्धि व चेतना की हीनता या हृास या कमी अनुभव या महसूस हो तो , ऐसे रिश्ते या संबंध तुरंत समाप्त कर देने चाहिये और आगे और ज्यादा होने वाल अधोगति को जारी नहीं रखना चाहिये ।
जन्म कुण्डली मिलान में , वर व वधू की जन्म कुण्डली मिलान करना एक बहुत उत्तम व उचित व्यवस्था है , किन्तु यह पूरी तरह से एक गणितीय व वैज्ञानिक विधि व रीति है , कम ज्ञान वाले या अधूरे ज्ञान वाले या अगणितीय या अवैज्ञाानिक ज्योतिषी से ऐसा जन्म कुण्डली विवाह मिलान नहीं कराना चाहिये । वरना सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जायेगा ।
मसलन कुण्डी मिलान में कई गुणों का मिलान किया जाता है , जैसे वर्ण , योनि एवं नाड़ी आदि ….. इनके सबके अपने अपने अर्थ एवं महत्व हैं , कुल मिलाकर जितने गुण मिलान शास्त्रीय रीति से वर वधू के मिलान किये जाते हैं , एक उत्तम गणितज्ञ व वैज्ञानिक ज्योतिषी उससे ज्यादा आगे जाकर अन्य और भी कई गुणों का मिलान कर एक सटीक व उत्तम विवाह मिलान कर सकता है या स्पष्टत: विवाह लिान को रिजेक्ट कर देगा । अत: देख भाल कर चालिये, यही में सबकी खैर , वरना चले थे मोहब्बत करने, पर हो गया उनसे वैर ….. ( विशेष कृपया उन लोगों से विशेष रूप से उनसे सवाधान रहें जो यह गारण्टी देते हैं कि प्रमिका का वशीकरण करा दूंगा , या आकर्षण करा दूंगा, खोया प्रेम पुन: वापस पायें , मनचाही संतान पायें वगैरह , आदमी की खुद की कोई गारण्टी नहीं होती कि आधे घण्टे के भीतर उसके खुद के साथ क्या होने वाला है , लिहाजा दूसरों को चैलेन्ज करके गारण्टी देने वाले खुद को खुदा कहने वाले या हनुमान जी का सिद्ध या किसी अवतार का सिद्ध बताने वाले ढोंगीं पाखण्डीयों से बच कर रहें , हो सकता है , कि आधे घण्टे में कुदरत या खुदा उन्हीं का कुछ और ही अंजाम लिख रही हो अत: अपना धन व समय एवं इज्जत बचा कर रखें , सोच समझ कर ही इसे खर्च करें ) हम नाम नहीं बताना चाहते , कुछ ज्योतषी व तंत्र के विशेषज्ञ हैं , ऐसे लोग भी हैं जो पूरे शहर भर में हमारे यहॉं सबकी जन्म कुण्डलियां बनाते हैं , कुण्डलियां मिलान करते हैं और पूजा पाठ हवन आदि तंत्र क्रियायें करते हैं , लेकिन खुद के लिये , अपने स्वयं के परिवार के लिये या किसी मोटे ग्राहक की कुंडली बनवाने या कुण्डली मिलान करवाने या किसी तंत्र क्रिया या हवन आदि , पूजा पाठ या अनुष्ठान के लिये वे हमारे पास आते हैं और हमसे यह सब करवाते हैं , खैर यह उनका धंधा है , चलता भी खूब है , कमा भी खूब रहे हैं , चाहे कोई बर्बाद हो या आबाद हो , उन्हें बस अपने धंधे के चलने से काम …. खैर यह संसार है , इसी तरह चलता है – नरेन्द्र सिंह तोमर ”आनन्द”