सीईओ जिला पंचायत के निर्देश पर दस,विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण नोटिस जारी

सीईओ जिला पंचायत के निर्देश पर दस,विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण नोटिस जारी 

मुरैना 22 मार्च07- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव के निर्देश पर परियोजना अधिकारी डा. बी.एस. राठौर द्वारा अम्बाह क्षेत्र के दस विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण विगत दिनों किया गया । निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये दस शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है । साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम व शैक्षणिक छात्रसंख्या उपस्थिति में अंतर पाये जाने विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी नोटिस दिये गये है ।               विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शा.मा.वि. दोहरा में सहायक शिक्षक श्री राजेन्द्र सिंह तोमर अनुपस्थित पाये गये । शा. प्राथमिक विद्यालय दोहरा में दर्ज छात्र संख्या 223 में से 47 उपस्थित मिले। पूर्व दिवसों में 150 से 160 के मध्य मध्यान्ह भोजन छात्रसंख्या दर्शाई गई । शासकीय प्राथमिक विद्यालय वित्त का पुरा में श्री शालिगराम शर्मा, बाबूराम शर्मा व महावीर सिंह तोमर सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये । शा.मा.वि. जग्गा का पुरा में दर्ज संख्या 216 के क्रम में 19 छात्र उपस्थित मिले । शा.प्राथमिक विद्यालय कन्या जग्गा का पुरा में दर्ज संख्या 97 में से 21 छात्र उपस्थित मिले । पूर्व दिवसों में 40 छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन वितरण दर्शाया जाता रहा है । शासकीय प्राथमिक विद्यालय बालक जग्गा का पुरा में पदस्थ तीन शिक्षकों में से एक मेडीकल अवकाश पर दूसरे परीक्षा डयूटी में तथा तीसरे आकस्मिक अवकाश पर होने के कारण छात्र छात्राए बालक प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत पाये गये । शिक्षा गांरटी शाला मोर सिरावनी में दर्ज छात्र संख्या 72 में से मात्र दो छात्र उपस्थित पाये गये । पूर्व महीनों में मध्यान्ह भोजन उपस्थिति 45 फीसदी दर्शाई गई है । शाला पर पदस्थ श्रीमती रेखा बामोरिया संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्री विश्राम सिंह तोमर रिमेडियर टीचर एवं श्रीमती शशिदेवी तोमर बालवाडी अनुपस्थित पाये गये । शासकीय प्राथमिक विद्यालय कल्लू का पुरा में दर्ज 44 छात्र संख्या में से 16 उपस्थित पाये गये । जब कि मध्यान्ह भोजन वितरण में उपस्थित 40 दर्शाई गई । शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या कमतरी में दर्ज संख्या 52 में से 18 उपस्थित पाये गये । मध्यान्ह भोजन वितरण छात्र संख्या 45 दर्शाई जा रही है । शासकीय प्राथमिक विद्यालय मलू का पुरा में दर्ज छात्र संख्या 85 में से 9 उपस्थित पाये गये । मध्यान्ह भोजन वितरण 60 से 65 दर्शाया जा रहा हे ।               जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने अनुपस्थित शिक्षकों तथा उन विद्यालयों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है  जहां उपस्थिति न्यूनतम पाई गई है और मध्यान्ह भोजन छात्र संख्या से भिन्न है ।

//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});