डकैत पंजाब पर एक लाख रूपये का इनाम


डकैत पंजाब पर एक लाख रूपये का इनाम

ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन द्वारा दस्यु सरगना पंजाब सिंह पुत्र चिम्मन सिह गुर्जर निवासी पेसाई थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इनाम राशि उक्त कुख्यात अपराधी की सही सूचना देने वाले आमजन/ मुखबिर तथा सूचना प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी ।

 

डकैत पंजाब पर एक लाख रूपये का इनाम


डकैत पंजाब पर एक लाख रूपये का इनाम

ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन द्वारा दस्यु सरगना पंजाब सिंह पुत्र चिम्मन सिह गुर्जर निवासी पेसाई थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इनाम राशि उक्त कुख्यात अपराधी की सही सूचना देने वाले आमजन/ मुखबिर तथा सूचना प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी ।

 

कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम


कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

 

ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन ने अन्तर्राज्यीय दस्यु गिरोह के सरगना वकीला व इसी गिरोह के सदस्य पप्पू गुर्जर की बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों को ध्यान रखकर इनकी गिरफ्तारी के लिये इनामी राशि में वृध्दि की है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सूची में दर्ज दस्यु गिरोह टी-21 का सरगना वकीला उर्फ वकील सिंह गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर निवासी नगर बिहारी का पुरा डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है । इसी गिरोह के सदस्य रामवीर उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम राज्य शासन ने घोषित किया है । यह इनाम उक्त कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सही सूचना देने वालों तथा सूचना प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जायेगा

 

कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम


कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

 

ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन ने अन्तर्राज्यीय दस्यु गिरोह के सरगना वकीला व इसी गिरोह के सदस्य पप्पू गुर्जर की बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों को ध्यान रखकर इनकी गिरफ्तारी के लिये इनामी राशि में वृध्दि की है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सूची में दर्ज दस्यु गिरोह टी-21 का सरगना वकीला उर्फ वकील सिंह गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर निवासी नगर बिहारी का पुरा डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है । इसी गिरोह के सदस्य रामवीर उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम राज्य शासन ने घोषित किया है । यह इनाम उक्त कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सही सूचना देने वालों तथा सूचना प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जायेगा

 

सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज


सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज

 

ग्वालियर 18 मार्च 08 । जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन 19 मार्च को दोपहर 3 बजे से राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर में किया गया है । जिला संयोजक आदि जाति कल्याण विभाग ने समस्त शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।

 

कृषि स्थायी समिति की बैठक 28 मार्च को


कृषि स्थायी समिति की बैठक 28 मार्च को

ग्वालियर 18 मार्च 08 । जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक 28 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित होगी । उप संचालक कृषि एवं समिति के सचिव ने बताया कि बैठक में मत्व्य, पशु चिकित्सा व उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा होगी । साथ ही कृषि विभाग के अन्तर्गत आई सोपान, मोटा अनाज, कृषि यंत्रीकरण से संबंधित घटक एवं नलकूप आईएनएम , बीज ग्राम योजना के हितग्राही कृषकों की सूची के अनुमोदन पर भी चर्चा होगी । विद्युत  व जल संसाधन विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा होगी ।

 

सौभाग्यवती योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच हेतु शिविर 20 मार्च से


सौभाग्यवती योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच हेतु शिविर 20 मार्च से

ग्वालियर 18 मार्च 08 । सौभाग्यवती योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच हेतु 20 मार्च से प्रात: 10.30 बजे से दो दिवसीय शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग 103-104 खेड़पति कालोनी में आयोजित किया गया है ।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने सौभाग्यवती योजना के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले समस्त आवेदकों से आग्रह किया है कि वे शिविर में पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों । जिससे आवेदन पत्रों की जांच की जा सके ।

 

श्रमजीवी पत्रकारों एवं समाचार पत्रों व एजेन्सियों से जुड़े कर्मचारियों की कार्यशाला आज


श्रमजीवी पत्रकारों एवं समाचार पत्रों व एजेन्सियों से जुड़े कर्मचारियों की कार्यशाला आज

ग्वालियर 18 मार्च 08 । श्रमजीवी पत्रकारों तथा समाचार पत्रों व एजेन्सियों से जुड़े कर्मचारियों के लिये त्रि-स्तरीय कार्यशाला 19 मार्च को रखी गई है । केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में यह कार्यशाला इस दिन प्रात: 10 बजे से विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित गोविन्दपुरी में कुलपति निवास के समीप क्षेत्रीय निदेशालय, केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में आयोजित होगी । यह कार्यालय गोविन्दपुरी में भवन क्रमांक-सी-23/12 में संचालित है ।

       क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड ग्वालियर श्री हुसैन अहमद ने बताया कि कार्यशाला में कर्मचारियों व नियोक्ता के प्रतिनिधि तथा राज्य व केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि व नेशनल बोर्ड के अधिकारी हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि कार्यशाला में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा माह दिसम्बर 2000 में घोषित पांचवे (मनीसाना) मजदूरी बोर्ड को लागू करने की वस्तुस्थिति, अंतरिम रिफिल के संबंध में मांग व उसका आर्थिक व न्यायोचित समर्थन, श्रमजीवी पत्रकार और अन्य समाचर पत्र कर्मचारी अधिनियम 1955 के संबंध में सुझाव, पत्रकारों, गैर पत्रकारों के कार्य का वर्गीकरण, आगामी वर्षों में विकास और सुधार की आवश्यकता आदि विषयों पर विचार विमर्श होगा ।

 

30 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की लोगों को जानकारी दें- कलेक्टर


30 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की लोगों को जानकारी दें- कलेक्टर

 

ग्वालियर 18 मार्च 08 । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों, शासकीय संस्थाओं तथा स्वयं सेवी संगठनों से आग्रह किया है कि 30 मार्च को आयोजित होने वाले विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें । जिससे जन्म से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे । इसके लिये बच्चों के अभिभावकों एवं परिजनों को टीकाकरण केन्द्रों पर पर पोलियों की खुराक पिलाने हेतु प्रेरित किया जावे ।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 30 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतिम चरण की व्यवस्थाओं के लिये गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा अर्चना शिंगवेकर, गैर शासकीय संस्थाओं तथा समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा चिकित्सकगण उपस्थित थे।

       कलेक्टर ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिये बनाई गई टास्कफोर्स की समीक्षा करते हुये कहा कि 30 मार्च को जिले का जन्म से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्च पलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे । इसके लिये सभी की जवाबदारी निर्धारित की जावे । इसके लिये 30 मार्च के पूर्व महिला एवं बाल विकास , सामाजिक न्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के पदाधिकारियों की बैठक आहूत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये ।

       उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां पिछले अभियानों के चरणों में टीकाकरण केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम रही है, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का विशेष सहयोग लिया जावे ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार अभी से शुरू किया जावे । ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर एवं चौकीदार के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जावे । शहरी क्षेत्रों में विशेषकर स्लम एरिया में तांगा, आटोरिक्शा आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जावे ।

अभियान के एक दिन पूर्व 20 मार्च को पल्स पोलियो अभियान के महत्व एवं उनसकी जानकारी देने हेतु स्कूली छात्र-छात्राआं की रैली भी आयोजित की जावे ।

       बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर 30 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 19 मार्च से बूथलेवल कर्मचारियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

 

स्वसहायता समूह सम्मेलन 25 मार्च को


स्वसहायता समूह सम्मेलन 25 मार्च को

ग्वालियर 18 माच्र 08 । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार समन्वित आजीविक क्रियान्वयन कार्यक्रम के संबंध में जनमानस में समझ विकसित करने के उध्देश्य से स्वसहायता समूह सम्मेलन 25 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से ग्वालियर व्यापार मेला के कुसुमाकर मंच पर आयोजित किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में स्व सहायता समूहों के सदस्य, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्य, मध्यम, लघु सीमांत कृषक परिवार के सदस्य तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगें ।

       श्री शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले के चारों जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने एडीईओ, ग्राम सहायकों और पंचायत सचिव के माध्यम से संबंधितों को सूचित करते हुये सम्मेलन में उपस्थित रहने के लिये जनपद पंचायत स्तर पर पंजीयन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

 

« Older entries